जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाली गैंग का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक चोरी का मोबाइल खरीदने वाला खरीदार है। जिनमें पास से पुलिस ने चोरी के बीस मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीनने वाली गैंग का शातिर बदमाश वसीम कुरैशी निवासी माणक चौक जयपुर सहित चोरी के मोबाइल खरीदने वाले खरीदार मोहम्मद हासिम निवासी रामगंज को गिरफ्तार कर उनके पास से बीस मोबाइल बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल छीनने की वारदात करता है।
आरोपी ने जवाहर नगर,गलता गेट,जल महल,लाल कोठी से छीने गए मोबाइल को उसने खरीदार हासिम को एक हजार से डेढ़ हजार रुपये के बीच में बेचता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।