जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस की अन्य टीम को गिरफ्तार आरोपी के फरार साथी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो छीने गए मोबाइल भी बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि राहगीरों से मोबाइल छीनने वाले के मामले में आरोपी नीरज आचार्य (19) निवासी मालपुरा गेट को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल बरामद किए है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के साथ ही फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।
थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि 20 फरवरी को मानसरोवर निवासी शिप्रा माथुर अपने घर के बाहर मोबाइल पर बात कर घूम रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश उनका मोबाइल छीन ले गए थे। पुलिस ने फुटेज के आधार पर बाइक सवार लुटेरों को चिह्नित कर करते हुए आरोपित नीरज आचार्य को पकडा है।