मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो शातिर बदमाशों को धर-दबोचा

0
177
Mobile snatching gang busted
Mobile snatching gang busted

जयपुर। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख रुपये से अधिक कीमत के 74 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सूनसान जगहों पर राहगीरों से मोबाइल और रुपये छीनने थे।

सभी आरोपी अव्वल दर्जे के लुटेरे हैै। जो टारगेट तय कर वारदात को अंजाम देते है और फिर लूटे गए मोबाइलों को एकत्रित कर साइबर अपराध करने वाले को यूपी में डिलिवरी करते है। इसके अलावा आरोपित हाईवे पर ट्रक से सामान गिरने की कहकर ट्रक को रूकवाते है और चालक के पीछे चले जाने पर मोबाइल और रुपये लेकर फरार हो जाते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल स्नेचिंग की वारदात करने वाले गिरोह के कासिम अली उर्फ किटाणु और शाहरुख उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है। दोनो ही आरोपित रामगढ़ जिला फिरोजाबाद (यूपी )हाल भट्टा बस्ती जयपुर के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 13 लाख रुपये से अधिक कीमत के 74 मोबाइल फोन भी बरामद किए है।

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मोबाइल स्नैचिंग, पर्स स्नैचिंग, लैपटॉप आदि छीनते हैं और छीने गये मोबाइल साइबर क्राइम करने वाले फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) पर जाकर उनको महंगे दामों में बेचते हैं। साइबर क्राइम करने वाले अपराधी एक दो बार मोबाइल को प्रयोग करके तोडकर नष्ट कर देते हैं। गिरफ्तार आरोपित अव्वल दर्जे के स्नैचर है और सभी भीड-भाड वाले स्थानों सिंधी कैम्प, रेलवे स्टेशन, सीकर रोड आदि स्थानों पर राह चलते व्यक्तियों से झपट्टा मारकर या अडंगी लगाकर बातों में उलझाकर जरूरत पड़ने पर हथियार दिखाकर डरा धमकाकर वारदातों को अंजाम देते है।

उन्होंने पूछताछ पर जयपुर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सैकड़ों वारदात करना स्वीकार किया हैं। आरोपियों ने पुलिस थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से पावर बाइक चोरी कर चोरी की बाइक से जयपुर मे स्नैचिंग की वारदात कर रहे थे । इसके अलावा हाईवे पर ट्रक से सामान गिरने की कहकर ट्रक को रुकवाते व ड्राइवर के पीछे चले जाने पर ट्रक से मोबाइल एव रुपये लेकर फरार हो जाते। जिनसे गठित पुलिस टीम की ओर से पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here