जवाहर कला केन्द्र में आधुनिक रंगमंच एवं गवरी कार्यशाला 21 अगस्त से

0
213

जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से 21 अगस्त से आधुनिक रंगमंच एवं गवरी लोक नाट्य शैली आधारित अभिनय एवं प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान के निर्देशन में होने वाली कार्यशाला के लिए उम्मीदवारों के ऑडिशन मंगलवार को सम्पन्न हुए। कार्यशाला के लिए 50 से अधिक आवेदन आए थे साक्षात्कार के बाद 40 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

निर्देशक साबिर खान ने बताया कि यह गहन रंगमंच कार्यशाला केन्द्र में दोपहर एक से शाम सात बजे तक 45 दिन तक चलेगी। राजस्थान की प्रसिद्ध लोक नाट्य शैली गवरी में रंगमंच के पहलुओं का भी मुख्य रूप से समावेश है। कार्यशाला में प्रयोगात्मक तरीके से गवरी और मॉर्डन थिएटर पर एक साथ काम किया जाएगा।

कार्यशाला में एक नाटक तैयार किया जाएगा जिसके मंचन से युवाओं को मंच भी मिलेगा। कार्यशाला के जरिए गवरी जैसी समृद्ध लोक नाट्य शैली से युवाओं को भी रूबरू होने का अवसर मिलेगा। कार्यशाला से यह कला फिर जीवंत हो सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here