गोविंद देवजी मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं को चाय पिलाकर मनाया मोदी का जन्मदिन

0
141
Modi's birthday was celebrated by serving tea to devotees outside the Govind Devji temple.
Modi's birthday was celebrated by serving tea to devotees outside the Govind Devji temple.

जयपुर। साहू तेली समाज ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गोविंद देव जी मंदिर में मोदी के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की। मंदिर के बाहर दर्शनार्थियों को चाय पिलाकर जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं। राजस्थान तेलिक साहू महासभा की प्रदेश अध्यक्ष अनुपमा मोदी ने महिला सदस्यों के साथ मान मनुहार कर श्रद्धालुओं को चाय पिलाई। महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र मोदी, युवा महासंगठन के अध्यक्ष दिलीप बालोदिया, कोषाध्यक्ष हरिशंकर साहू, अनिल दिल्लीवाल, बाबूलाल पटेल, युवा विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र साहू, कल्याण मोदी, गीता साहू,शकुंतला साहू, साधना साहू, मीना साहू, आशा साहू, पिंकी मोदी, पूजा मोदी गीता देवी मोदी ने सेवाएं दीं। अनिल साहू और देवदत्त ने भजनों से राधे गोविंद को रिझाया। गोविंद देवजी मंदिर प्रबंधन ने सभी का दुपट्टा पहनाकर और प्रसाद देकर अभिनंदन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here