मोहन मीना ने सांसद को भेंट की राम लला प्राण प्रतिष्ठा पर जारी हुआ डाक टिकट

0
460
Mohan Meena presented the postage stamp issued on Ram Lalla Pran Pratishtha to the MP
Mohan Meena presented the postage stamp issued on Ram Lalla Pran Pratishtha to the MP

जयपुर। भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि पर जारी किया गया स्मारक टिकट जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा एवं सिविल लाइंस से विधायक गोपाल शर्मा को भेंट किया। गौरतलब है कि इस डाक टिकट का विमोचन 18 जनवरी को को किया गया था। इसमें श्री राम जन्मभूमि मंदिर के साथ-साथ भगवान गणेश, भगवान हनुमान, केवटराज, जटायु, और माता शबरी पर डाक टिकट शामिल है।

सोने के वर्क से सुसज्जित और चंदन की खुशबू से सुवासित इन डाक टिकटों में सूर्यवंशी राम के प्रतीक सूर्य की छवि के साथ पवित्र नदी सरयू का चित्र भी है और श्री तुलसीदास कृत श्री रामचरितमानस के बालकाण्ड की चौपाई ‘‘मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवउ सो दशरथ अजर बिहारी’’के माध्यम से राष्ट्र के मंगल की कामना है। इस डाक टिकटों के मुद्रण में अयोध्या की पवित्र मिट्टी और सरयू के पवित्र जल का उपयोग करते हुए इसे पंच महाभूतों के दर्शन से भी जोड़ा गया है।

इस दौरान जयपुर नगर मण्डल के प्रवर अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने मुलाकात कर डाक विभाग की विभिन्न योजनओं की जानकरी भी सांसद एवं विधायक को दी। इस दौरान जयपुर नगर मण्डल के उप अधीक्षक आनंद सिंह भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here