सोमवार शिव-पार्वती की पूजा का पावन व्रत

0
90
Shiv Mahapuran Story
Shiv Mahapuran Story

जयपुर। सोमवार का व्रत आज हैं। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का दिन हैं । इस दिन विशेष रूप से सुहागिन महिलाएं हर्षोल्लास से व्रत रखती हैं। यह व्रत जहां एक ओर पारिवारिक सुख-समृद्धि की कामना से जुड़ा हैं,दूसरी ओर शनि देव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन विशेष उपाय कर सकते हैं। आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि वर्तमान में मेष,कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही हैं। मेष राशि के जातक शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए प्रातःकाल स्नान के पश्चात शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करें ।

ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। इस दिन काले वस्त्र, काले तिल या लोहे का दान करें । कुंभ राशि के जातक शिवलिंग का अभिषेक तिल मिश्रित जल से करें। शनि मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करें। मीन राशि के जातक शिवलिंग पर शहद, गंगाजल और बेलपत्र अर्पित करें। किसी निर्धन या ज़रूरतमंद को सरसों का तेल,कंबल या काले चने का दान करें। सोमवार को यह विशेष उपाय करने से भगवान शिव और शनि देव प्रसन्न होते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here