जयपुर। सोडाला थाना इलाके में एक युवक ने एटीएम से छेड़छाड़ कर उसमें से रुपए निकाल लिए। घटना के सम्बंध में एक पीडित ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीलवा लोहागढ़ निवासी सुरेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह रामनगर किराए से रहता है।
वह रामनगर स्थित एटीएम पर रुपए निकालने गया था। उसने एटीएम से 10 हजार रुपए निकाल लिए। इसी दौरान एक युवक जल्दबाजी में आया। उसे देखकर वह एटीएम से बाहर गया। आरोपी युवक ने एटीएम से छेडखानी की और उससे कुछ रुपए भी निकाल लिए। युवक के जाने के बाद वह वापस एटीएम में रुपए निकालने घुसा।
उसने फिर से दस हजार रुपए निकाले। इस पर एक नोट मशीन में अटक गया और कुछ नोट टेड मेडे आए। उसने एटीएम से रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकला। इस पर वह वहां से चला गया। कुछ दूर जाने पर उसे वह युवक फिर से मिला जिसने मशीन से छेड़छाड़ की थी। युवक फिर से एटीएम में आया। वह भी उसका पीछा करता हुआ एटीएम मशीन पर आया गया।
तो देखा कि एटीएम मशीन के नीचे के बाक्स को खोल लिया और उससे कुछ रुपए निकाल लिए। उसने बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग निकला। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।