पश्चिम से मानसून की विदाई शुरू: दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट

0
65
Badra rained in a dozen cities of the state
Badra rained in a dozen cities of the state

जयपुर। प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पर सोमवार को पश्चिम राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू होने की संभावना बन रही है तो वहीं पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी दिनों में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जार किया है। मौसम विभाग ने 17 सितंबर को 9 जिलों बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर में मानसून की विदाई को लेकर परिस्थितियां अनुकूल बन रही है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रभाव बढ़ने और पूर्वी हवाएं कमजोर होने से राजस्थान के पश्चिमी जिलों में लगातार मौसम शुष्क हो रहा है। वातावरण से नमी का लेवल कम हो रहा है। बारिश की बेरुखी के चलते प्रदेश के शहरों के पारे में उछाल देखने को मिल रहा है। राजस्थान के अधिकांश शहरों में रविवार को मौसम शुष्क रहा और दिनभर धूप रही।

रविवार को श्रीगंगानगर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 37.6 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में पूर्वी हवाओं के कमजोर होने और पश्चिमी हवाएं प्रभावी होने से कई शहरों में अब दिन में नमी का लेवल भी 50 से नीचे आ गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा शनिवार को राज्य के अलवर,जयपुर,जालौर,सवाई माधोपुर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दक्षिण-पश्चिम मानसून की रविवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से विदाई हो गई है जबकि मानसून वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी 2-3 दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुर में हल्की बूंदाबांदी, पारा चढ़ा जयपुर में दोपहर बाद आसमान पर काले घने बादल नजर आए और हवा के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। जयपुर के पारे में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर में दिन में उमस ने आमजन को परेशान किया। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.8 और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के दिन के तापमान में 0.1 और रात के तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

बीसलपुर में घटी पानी की आवक, एक गेट से 9015 क्यूसेक पानी की निकासी बारिश का दौर थमने से बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार घटती जा रही है। रविवार को बीसलपुर बांध का एक गेट डेढ़ मीटर खोलकर 9015 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वर्तमान में त्रिवेणी नदी 3.60 मीटर पर बह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here