जयपुर। विजयबाड़ी,सीकर रोड श्री श्याम मंदिर सेवा समिति के तत्वावधान में मासिक एकादशी भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। श्री श्याम बाबा के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों और विभिन वृक्षों के पत्तों की बादरबाल से सजाया गया। जिसके पश्चात श्री श्याम बाबा का मनोहारी श्रृंगार कर उन्हे फूल बंगले में विराजमान कर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई ।
भजन संध्या से पूर्व श्री श्याम बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए। गुरुवार शाम सवा 6 बजे भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें इंदौर की प्रसिद्ध भजन कलाकार गौरी शरण और जयपुर के विकास विजयवर्गीय ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजनों की झड़ी के बीच श्रद्धालुओं ने नृत्य कर श्री श्याम बाबा को रिझाने का प्रयास किया।
यहां भी हुआ भजन संध्या का आयोजन
त्रिपोलिया गेट,सांगानेर में स्थित सांगा बाबा मंदिर में भी मोहिनी एकादशी के अवसर पर श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें श्री श्याम बाबा का दरबार सजया गया और अलौकिक रुप से बाबा का श्रृंगार किया गया। जिसमे पश्चात श्री श्याम बाबा को फूलों के बंगले में विराजमान कर उन पर इत्र और पुष्प वर्षा कर अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई।
जय अंबे साउंड और कालू म्यूजिकल ग्रुप के माध्यम सवा 7 बजे से श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें कोटा के प्रसिद्ध भजन कलाकार राहुल शर्मा,बांदीकुई की आंचल अरोड़ा ने,बंटी शर्मा,हर्ष खंडेलवाल,सोमेश जैन,बबलू कुमार ने अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।