जयपुर। आगामी 4 अक्टूबर को श्री हनुमान चालीसा प्रबन्ध समिति के तत्वावधान में भांकरोटा में आयोजित होने वाले श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक 108 पाठ के कार्यक्रम को लेकर भारत माता मंदिर में बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के संगठन मंत्री राजाराम ने अधिक से अधिक लोगों को सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया। संत अमरनाथ महाराज के सानिध्य में पोस्टर का विमोचन किया। गया।
कैलाश कुमावत ने बताया कि नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। इस दौरान महेश बम्ब, कैलाश कुमावत, रवीन्द्र खंगारोत, सीताराम बम्ब, सरदार सिंह, अनुज कुमावत, भागचंद वर्मा, मुकेश कुमावत, सुनील जैन मौजूद रहे।