100 से अधिक लोक वाद्य यंत्रों ने रचा सुर-ताल का जादुई संसार

0
186
More than 100 folk instruments created a magical world of music
More than 100 folk instruments created a magical world of music

जयपुर। जवाहर कला केंद्र का मध्यवर्ती बुधवार शाम राजस्थानी लोक वाद्य यंत्रों से निकली सुर-ताल की अठखेलियों से आबाद हो उठा। जवाहर कला केंद्र के 32वें स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत दूसरे दिन प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों व जनजातियों के लोक वाद्य यंत्रों का जादू शहरवासियों को देखने को मिला।

शाम के समय हल्की बारिश से तरोताजा हुए माहौल में जब लोक कलाकारों ने वाद्य यंत्रों पर अपने सधे हुए हाथों का जादू बिखेरा तो जेकेके का पूरा प्रांगण राजस्थानी लोक संस्कृति में रचे-बसे संगीत के रंगों से सराबोर हो गया। प्रदेशभर से आए कलाकारों ने सौ से अधिक वाद्य यंत्र बजाए। संगीत समूह के रूप में वादन प्रस्तुति व सभी कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुति का प्रांगण में मौजूद श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया व कलाकारों को दाद दी।

इन वाद्य यंत्रों ने सजाई शाम

कार्यक्रम में बम नगाड़ा, रावणहत्था, गूजरी, ढोल, बकरी की मसक, पाबू जी का माटा, जोगिया सारंगी, धूम धड़ाम, जंतर, डफड़ा, सिंगी, बीन, तूमड़ी, चंटर, पेडी, रणसिंह, नौबत, झांझ, शंख, सुरिंदा, नड़, नौबत, मुरली, सुरिंदा, भपंग सहित 100 से अधिक वाद्य यंत्रों का वादन किया गया।

प्रदर्शनी में लोक संस्कृति की मनोरम झलक

इससे पहले अलंकार दीर्घा में चल रही लोक वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी में मंगलवार को भी बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे। प्रदर्शनी स्थल पर कलाकारों ने दिन भर आने वाले कलारसिकों को अपने वाद्य यंत्रों की तकनीक व इतिहास के बारे में जानकारी देने के साथ ही वादन भी किया। स्थापना दिवस समारोह का गुरुवार को समापन होगा।

डूडल वॉल बनी पसंदीदा स्पॉट, प्रदर्शनी में दिखा जेकेके का सफर

जेकेके के डोम एरिया में बनाई गई डूडल वॉल पर दिनभर कलाकारों ने अपनी भावनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा। केंद्र में नियमित आने वाले कलाकारों के साथ ही केंद्र को देखने आए लोगों ने भी डूडल वॉल पर रंगों की कलाकारी कर चित्र बनाए। डोम एरिया में ही जवाहर कला केंद्र के इतिहास, केंद्र में हुए कार्यक्रमो, गतिविधियों व केंद्र की विशेषताओं को ऑडियो-विजुअल माध्यम से दर्शाया गया। इसके साथ ही सुरेख व सुकृति कला दीर्घा में चल रही चित्र प्रदर्शनी ‘जेकेके का सफर’ मंगलवार को भी जारी रही व बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी के माध्यम से जेकेके से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here