लहरिया पार्टी में 200 से अधिक महिलाओं ने सज धज कर भाग लिया

0
317
More than 200 women participated in the Lahariya party
More than 200 women participated in the Lahariya party

जयपुर। जयपुर की महिलाओं को पारंपरिक त्योहार से अवगत करवाने के लिए लहरिया पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया । पार्टी को आकर्षित बनाने के लिए फैशन शो, ड्राइंग कंपटीशन, रैंप वॉक, सिंगिंग कंपटीशन के साथ साथ फोन गेम्स जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इसमें फर्स्ट सेकंड व थर्ड रही महिलाओं को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, पीसीएम मसालें, एस के आई टी, जीवन रेखा हॉस्पिटल, टीबीजेड ज्वेलर्स की तरफ से आकर्षक उपहार दिये। रैम्प वॉक में महिलाओं ने टीबीजेड के बनाई हुई ज्वेलरी पहनकर रैम्प वॉक किया। कार्यक्रम में मिस लहरिया का भी चुनाव हुआ ।

रेडियो सिटी के प्रोग्रामिंग हैड अजय सिंह व सेल्स हेड विकास जैन ने बताया कि इस ख़ास मौके पर रेडियो सिटी के आरजे अभी, आरजे दामिनी, आरजे गीतांजलि और आरजे बिट्टू तथा अनुज शर्मा मार्केटिंग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here