कांग्रेस के 35 से अधिक जनप्रतिनिधियों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

0
62

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवादी नीतियों और विकासोन्मुखी दृष्टिकोण से प्रभावित होकर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी का जनाधार लगातार सशक्त हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस से जुड़े 35 से अधिक प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने सभी जनप्रतिनिधियों का पार्टी दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई। इस अवसर पर जहाजपुर-कोटड़ी विधानसभा क्षेत्र से सरपंच भैरूलाल गुर्जर, प्रेम शंकर गुर्जर, उदय लाल गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, सीताराम गुर्जर, जमनालाल गुर्जर सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी नवागंतुक सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की कि वे पार्टी की विचारधारा के अनुरूप जनसेवा को सर्वोपरि रखकर कार्य करेंगे।

भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार में शामिल होने वाले सभी जनप्रतिनिधि मिलकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाएंगे। इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश गर्ग, विक्रम सिंह गुर्जर, एसके शर्मा सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here