निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर कैम्प में 50 से अधिक श्रद्धालु हुए लाभान्वित

0
111
More than 50 devotees benefited from the free physiotherapy camp.
More than 50 devotees benefited from the free physiotherapy camp.

जयपुर। गुलाबी नगरी जयपुर में आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में रविवार को निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः काल की मंगल वेला में प्रातः 9.00 बजे पूज्य संत श्री मोनू राम जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का आरंभ किया। शिविर के अंतर्गत कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन का दर्द साइटिका, कोहनी का दर्द आदि का निःशुल्क परामर्श दिया गया। संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट लोगों को फिट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

फिजियोथेरेपिस्ट पद्धति के द्वारा पुराने से पुराने शारीरिक दर्द का उपचार सरल प्रकार से किया जा सकता है, जिससे बहुत ही कम समय में आराम महसूस होता है। फिजिकल थेरेपी के जरिए लोगों को चोट से उबरने और शरीर की अधिकतम गति और शारीरिक कार्य को बनाए रखने में मदद मिलती है, शिविर के अंतर्गत लगभग 50 से अधिक प्रेमी श्रद्धालुओं ने उपचार एवं परामर्श का लाभ लिया।

संतो द्वारा शिविर की डॉ श्वेता बेलारामानी एवं अन्य आए सभी डॉक्टर एवं परामर्शदाताओं को प्रसाद एवं पखर देखकर आशीर्वाद दिया सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार सेवा कार्य करते रहे। इसी प्रकार श्री अमरापुर स्थान पर समय समय अनेक कैम्प शिविर आयोजित किए जाते है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here