सहजयोग की अंतरराष्ट्रीय दीपावली पूजा में 5 हजार से भी अधिक सहजयोगियों ने लिया हिस्सा

0
55

जयपुर। सहजयोग ट्रस्ट एवं राजस्थान सहजयोग केन्द्र जयपुर की ओर से आयोजित दसवें अंतरराष्ट्रीय दीपावली पूजा में देश-विदेश से आए 5 हजार से भी अधिक सहजयोगियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान निकाली गई शौभा यात्रा में सहजयोग स्थल के मुख्यद्वार से श्रीमाताजी की शोभा यात्रा हाथी, घोडें, ऊंट, बग्गी व बैण्ड बाजे के लवाजमे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में एक बग्गी में श्रीमाताजी की चित्रमय झांकी सुसज्जित थी।

यात्रा में श्रद्वालु भाग जाग्या रे, जैपर माता निर्मला आई रे जैसे भजनों पर नाचतें और जयकारे लगाते चल रहे थे। हर प्रान्त की वेश-भूषा की अनूठी झलक देखने को मिली। झांकियों के दोनो ओर सैंकडों महिलाऐं हाथों में दीप लिये वातावरण को प्रकाशवान बनाते हुए चल रही थी। इस दीपावली महोत्सव में विश्व संस्कृति एकाकार हो उठी जो कि परम् पूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी का भव्य दरबार तक लायी गयी। इस अवसर पर मुख्य पंडाल के सामने 5100 दीपकों के माध्यम से श्री गणेश जी की आकृति बनाई गई।

दीपावली पूजा का आरम्भ सांय 5.00 बजे गणेश वन्दना और गणेश अर्थ्वशीश के उच्चारण से प्रथम पूज्य गणपति का आहवान किया गया। इसके साथ ही नव ग्रहों की पूजा अर्चना की गई और देश-विदेश से आये सभी बच्चों को बुलाकर पुष्प अर्पित करवाये गये। सभी सहजयोगी साधकों ने देवी के 108 मंत्रोचार के माध्यम से विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई।

राष्ट्रीय सहजयोग ट्रस्ट की प्रचार प्रसार कमेटी के सदस्य लक्ष्मण प्रसाद सिंघल ने बताया कि इस दीपावली पूजा पर देश-विदेश से पधारे सभी जाने-माने गायक कलाकार दीपक वर्मा, सुब्रमण्यम एवं मुखीराम ने महामाया महाकाली-जय शेरावाली की भजन की प्रस्तुति अपनी-अपनी भाषा एवं शैली में भाव-विभोर कर दिया एवं जयपुर सहजयोग केन्द्र की गायिका शशि शर्मा ने निर्मल मॉ पधारों म्हारे देश एवं आई-आई दीवाली है आई आदि भजनों से श्रीमाताजी की महिमा का मॉ लक्ष्मी के रूप में गुण-गान किया।

जयपुर केंद्र के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज शर्मा ने बताया कि आधुनिकीकरण और मशीनी युग में आज लगभग हर व्यक्ति तनाव ग्रस्त है। अशांति ,हिंसा, धूमपान, नशाखोरी आदि मनुष्य की आंतरिक अशांति के दुष्परिणामों है। जब मन में शांति नहीं है, तो बाहर शांति किस प्रकार हो सकती है।

इसी उद्देश्य आम लोगों को आत्म-साक्षात्कार का लाभ दिलाने के लिए परमपूज्य श्रीमाताजी निर्मला देवी की कृपा से कुंडलिनी जागरण एवं सहज ध्यान का सार्वजनिक कार्यकम 27 अक्टूबर को सहजयोग स्थल, हाउसिंगबोर्ड ग्राउंड, वी टी रोड, मानसरोवर, जयपुर में सांय 6 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं । सहज योग पूर्णतया निशुल्क: रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here