October 7, 2024, 4:06 pm
spot_imgspot_img

जयपुर निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में 7 हजार से ज्यादा मतदाता घर से करेंगे मतदान

जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 7 हजार 603 मतदाता घर से मतदान की सुविधा का लाभ उठाएंगे।

उप जिला निवार्चन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में प्रथम चरण में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 तक सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक 195 मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवाएंगे। वहीं, होम वोटिंग के दूसरे चरण के तहत 15 अप्रैल एवं 16 अप्रैल 2024 को अनुपस्थित मतदाताओं केे लिए मतदान की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

डाक मतपत्र प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी अयूब खान जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 3 हजार 134 मतदाताओं एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 498 मतदाताओं सहित कुल 3 हजार 632 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा के लिए आवेदन किया है।

उन्होंने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 300 मतदाता, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 384 मतदाता, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से 609 मतदाता, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 400 मतदाता, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 380 मतदाता, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 685 मतदाता, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 480 मतदाता, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 394 मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

खान ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 3 हजार 130 मतदाताओं एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग 841 मतदाताओं सहित कुल 3 हजार 971 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा के लिए आवेदन किया है।

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 612 मतदाता, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 288 मतदाता, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 595 मतदाता, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 632 मतदाता, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 990 मतदाता, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 199 मतदाता, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 496 मतदाता, बानसूर विधानसभा क्षेत्र से 159 मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रत्येक मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आर्ब्जवर, एक पुलिसकर्मी एवं एक वीडियोग्राफर सम्मिलित होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles