विशाल रक्तदान शिविर में सौ से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

0
67

जयपुर। अंबाबाड़ी स्थित महर्षि अरविंद इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड मैनेजमेंट की संस्थापिका भारती पराशर के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सौ से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान भारती पराशर ने सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए मानव सेवा को ही सच्ची सेवा बताया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान एक ऐसा महादान है जिससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी दर्शाता है।

उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा भाव को प्रोत्साहित करना तथा युवाओं को सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना बताया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. भारत पराशर ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस पुनीत कार्य को आगे भी नियमित रूप से करने की प्रेरणा दी। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी मयंक शर्मा ने बताया कि संस्थान की ओर नियमित रूप से इस तरह के सामाजिक सरोकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here