पांच वर्षीय की बेटी को गोद में लेकर मां ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

0
73

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में पांच वर्षीय की बेटी को गोद में लेकर मां ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर घायल हो गई। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इधर महिला के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए हत्या मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बहन को दहेज के लिए परेशान करते थे और उसे छत से धक्का देकर गिराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी है।

थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि घटना चौदह अगस्त की है। जहां पांच वर्षीय बच्ची प्रियांशी को उसकी मां मंजू मीणा (32) घर की तीसरी मंजिल की छत से कूद गई। इस हादसे में पांच वर्षीय बच्ची प्रियांशी की मौत हो गई और उसकी मां मंजू मीणा गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका इलाज चल रहा है।

इधर खैरथल-तिजारा जिले के खैरथल निवासी अजय कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बहन मंजू की शादी करीब 13 साल पहले मुरलीपुरा स्कीम के दधीचि नगर निवासी रविंद्र कुमार (35) के साथ हुई थी। रविंद्र और मंजू के प्रियांशी के अलावा 12 साल का एक बेटा भी है। रविंद्र सीकर के रींगस में रहकर प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। मंजू अपने बच्चों,सास-ससुर और देवर-देवरानी के साथ मुरलीपुरा स्कीम में रहती है।

पीड़ित का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर मंजू को परेशान करते थे। मारपीट कर दहेज के लिए दबाव बनाया जाता था। कई बार रुपए देकर रिश्ते को बचाने की कोशिश की गई। लेकिन उसके बाद भी उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।

चौदह अगस्त को मंजू का पति रविंद्र से मोबाइल फोन पर झगड़ा हुआ था। गुस्से में रविंद्र ने मंजू को धमकाया और घर आकर देख लेने को कहा। इसके बाद रात को रविंद्र घर आया। तब मंजू बेटा और बेटी के साथ मकान की तीसरी मंजिल की छत पर थी। रविंद्र ने घर आकर मंजू से झगड़ा किया।

इसी दौरान मंजू ने बेटी प्रियांशी को गोद में लेकर छत से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने से मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। लहूलुहान हालत में पड़ोसियों की मदद से दोनों को मुरलीपुरा स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक होने पर प्रियांशी को एमएमएस अस्पताल हॉस्पिटल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने प्रियांशी को मृत घोषित कर दिया।

घायल मंजू का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। भाई अजय का आरोप है कि दहेज के लिए मंजू को प्रताड़ित किया जाता था। तीसरी मंजिल की छत पर बेटी प्रियांशी को गोद में लेकर खड़ी मंजू को धक्का देकर छत से गिराया गया है।पुलिस ने शिकायत पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। पुलिस ने शनिवार रात आरोपी पति रविंद्र कुमार को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here