श्रद्धा एवं उल्लास के साथ की मां शारदे की पूजा

0
44

जयपुर। पोद्दार बिजनेस स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के कल्चरल क्लब की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, इसके बाद विधिवत तरीके से सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई। स्टूडेंट्स ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्लोक का सस्वर वाचन कर पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम की संयोजक सरिता चौधरी के निर्देशन में इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

जिसमें स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी दर्शाते हुए विभिन्न शानदार पोस्टर प्रेजेंट किए। पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. आनंद पोद्दार ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए मां सरस्वती की महिमा बताई, उन्होंने कहा कि मां शारदे के आशीर्वाद से आप सभी क्षेत्रों में विजय पताका लहरा सकते है। उन्होंने स्टूडेंट्स से नियमित रूप से मां शारदे की सेवा पूजा करने की अपील की। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में चित्रांशी ने प्रथम एवं ध्रुव व दिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here