ईआरसीपी पर राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच हुआ एमओयू

0
258

जयपुर। प्रदेश की बहुप्रतिक्षित पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर दिल्ली के श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच एमओयू साईन हुआ। इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव मौजूद रहे। एमओयू साईन होने के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस योजना से राजस्थान और मध्यप्रदेश के 13-13 जिलों में पानी की जो गंभीर समस्या थी उससे समाधान मिलेगा। हम विकास को लेकर प्रतिस्पर्धी हैं और हम प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने को लेकर संकल्पित हैं। दोनों राज्यों केमुख्यमंत्रियों ने मुझे आश्वासन दिया था कि जिस दिन हम साथ बैठेंगे इस मामले का हल निकाल लेेंगे और आज वह घड़ी आ गई।

दोनों राज्यों के बीच एमओयू साईन होने के बाद दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने इसे राजस्थान और मध्य प्रदेश के लिए बड़ी शुरुआत और फायदेमंद बताया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने एमओयू साईन होने पर पीएम मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति और उनकी गारंटियों की सराहना करते हुए प्रदेश की जनता को बधाई दी। वहीं कृषि एंव ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीना ने प्रदेश की जनता को ईआरसीपी योजना का एमओयू साईन होने पर बधाई दी है।

एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटकर और आतिशबाजी कर खुशी जताई गई। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक राजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश मीडिया सह-संयोजक मेहराज चौधरी, मीडिया संपर्क प्रमुख आनंद शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी महेश शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि जल ही जीवन है विशेष रूप से राजस्थान जैसे प्रदेश में जहां भूभाग के हिसाब से जल का अभाव है। विगत 06 साल से कांग्रेस ने इस योजना को अटका रखा था। हम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं जिन्होने यह भागीरथी प्रयास किया और सफल हुए। इसलिए हम सदैव कहतें है कि पीएम मोदी की गारंटी कभी अधूरी नहीं रहती है। कंेद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने हमेशा कहा था कि इस योजना को लागू करने में कुछ कमियां है जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा, और आज वह दिन आ गया जब ईआरसीपी पर एमओयू साईन हो गया।

जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने इस मौके पर कहा कि ईआरसीपी की मांग प्रदेश की जनता की महत्वपूर्ण मांगो में से एक रही है। कांग्रेस सरकार ने इस योजना को काफी समय तक लटकाए रखा, और आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में दोनो राज्यों के बीच एमओयू साईन हुआ। ट्रिपल इंजन की सरकार के समन्वय के चलते आज हमारा सपना पूरा हुआ इसलिए प्रदेश की जनता में एमओयू साईन होने के बाद बेहद खुशी का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here