सीडीटीआई और आईआईटी जोधपुर के बीच आज होगा एमओयू

0
215

जयपुर। भारत सरकार में केंद्रीय गृह मंत्रालय के पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के तहत केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई), जयपुर की ओर से इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 77 वें बैच के अधिकारियों के लिए नेशनल सिक्योरिटी मॉड्यूल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार (4 मार्च) को 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह प्रशिक्षण अजमेर रोड पर मणिपाल यूनिवर्सिटी के पास स्थित संस्थान परिसर में आयोजित होगा। सीडीटीआई, जयपुर के निदेशक अमनदीप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में  एमएल कुमावत, आईपीएस (रिटा.) मुख्य अतिथि होंगे, जबकि प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ इनकम टैक्स (इन्वेस्टिगेशन) सुधांशु शेखर झा विशिष्ट अतिथि होंगे।


 सिंह ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर बुधवार (6 मार्च) को दोपहर 1 बजे से वैलिडिक्ट्री कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें सीडीटीआई और आईआईटी, जोधपुर के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इस कार्यक्रम में आईआईटी, जोधपुर के निदेशक प्रो. शांतनु चौधरी बीपीआर एंड डी में आईजी (ट्रेनिंग) अनुराग कुमार अतिथि होंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here