चलती स्कॉर्पियो में लगी आग: स्कॉर्पियो सवार तीनों युवकों ने कूदकर बचाई जान

0
47

जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में शनिवार—रविवार की मध्यरात्रि को चलती स्कॉर्पियो में आग लगने से दहशत फैल गई। स्कॉर्पियो सवार तीनों युवकों ने बाहर की ओर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

थानाधिकारी सुनील गोदारा ने बताया कि दौलतपुरा में बिलोची पुलिया पर स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगी थी। स्कॉर्पियो में ऑनर सहित सवार तीन युवक जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। इस दौरान बिलोची पुलिया पर चलती स्कॉर्पियो से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में स्कॉर्पियो से आग की लपटे उठने लगी। स्कॉर्पियो चला रहे व्यक्ति ने आग की लपटों को उठता देखकर तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।

उसमें सवार तीनों युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। गाड़ी मालिक ही कार चला रहा था। देखते ही देखते आग की भीषण लपटों ने पूरी स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी में आग लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here