सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से नागौर में फिटनेस कार्य पुनः प्रारंभ कराने की मांग की

0
47

जयपुर/नागौर। सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर नागौर में वाहनों की फिटनेस जांच के कार्य तुरंत पुनः प्रारंभ करने की मांग की है। सांसद ने बताया कि 1 जनवरी 2026 से जिला परिवहन कार्यालय नागौर में फिटनेस प्रक्रिया बंद हो गई है, जिससे क्षेत्रीय वाहन चालकों को भारी असुविधा हो रही है।
सांसद बेनीवाल के अनुसार त्रुटिवश नागौर को जयपुर जिले का सीमावर्ती जिला मानते हुए नागौर के वाहनों की फिटनेस जयपुर में संचालित स्वचालित परीक्षण केंद्र से कराने का निर्देश दिया गया।

वहीं नागौर और जयपुर के बीच डीडवाना-कुचामन जिला आता है, जबकि नागौर जिला मुख्यालय और जयपुर के बीच दूरी 250 किमी से अधिक है। इस स्थिति में वाहन मालिकों को जयपुर जाकर फिटनेस कराना व्यावहारिक और उचित नहीं है।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि जिला परिवहन अधिकारी नागौर कार्यालय में वाहनों के फिटनेस संबंधी समस्त कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएँ। गौरतलब है कि बस ऑपरेटर और यातायात सलाहकारों ने भी सांसद को ज्ञापन देकर इस विषय पर अवगत कराया था। जिसके बाद सांसद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से जिला परिवहन अधिकारी नागौर कार्यालय में वाहनों के फिटनेस से संबंधित समस्त कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पुनः प्रारंभ कराने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here