SI भर्ती घोटाले पर गरजे सांसद हनुमान बेनीवाल कहा, अब जल्द ही दिल्ली की ओर कूच करेंगे

0
193
MP Hanuman Beniwal roared on SI recruitment scam
MP Hanuman Beniwal roared on SI recruitment scam

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर चल रहे धरने को संबोधित किया। उन्होंने राजस्थान पुलिस की SI भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितताओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बेनीवाल ने कहा कि SI भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य संकट में पड़ गया है। उन्होंने RPSC की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसके पूर्ण पुनर्गठन की मांग दोहराई।

सरकार को चेतावनी-अब दिल्ली कूच होगा

धरना स्थल से बेनीवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो RLP प्रदेशव्यापी आंदोलन के बाद अब दिल्ली की ओर कूच करेगी। उन्होंने कहा कि “कोर्ट की 1 जुलाई की तारीख आने के बाद सरकार को लग रहा है कि अब हमारी 25 मई की ऐतिहासिक रैली भी बीत चुकी है और मै यह स्पष्ट कर दूं कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”

कांग्रेस और भाजपा-एक ही थैली के चट्टे-बट्टे

उन्होंने वर्तमान सरकार के साथ ही पिछली कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ये दोनों पार्टियां युवाओं और बेरोज़गारों के साथ छल कर रही हैं। उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त होना इस जनविरोध का संकेत है। अब प्रदेश का युवा इन दोनों दलों को उनकी औकात दिखाएगा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरना स्थल पर युवाओं से संवाद किया ,उन्होंने कहा आंदोलन की आगामी रूपरेखा जल्द तय की जाएगी।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीकानेर की सभा में पीएम ने कहा मेरी रगो में सिंदूर बह रहा है,इस तरह का भाषण किसी भी रूप में शोभनीय नहीं है,उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशों में भेजे गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल भी सवाल उठाए,उन्होंने राजस्थान के कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कांग्रेस अपने विपक्ष के धर्म को भुलाकर इस बात के डर से चुप की कही महेश जोशी की तरह उन कांग्रेसी नेताओं को भी ईडी,सीबीआई जेल में नहीं डाल दे।

उन्होंने कहा जुलाई में शुरू होने वाले लोक सभा के मानसून सत्र में प्रदेश के युवाओं के मुद्दों को पुरजोर रूप से उठाऊंगा,बेनीवाल ने कहा कि 25 मई को हुई युवा आक्रोश महारैली ने देश को सोचने पर मजबूर करने दिया और राजस्थान के युवाओं ने यह संदेश दिया कि देश के बेरोजगार युवाओं के आंदोलन का नेतृत्व राजस्थान का युवा करेगा।

सांसद ने कहा कि पूरे देश में यह पता लग गया कि भजनलाल सरकार फैल हो गई और यह भी कांग्रेस के नेताओं के साथ मिलकर काम करने लग गए,बेनीवाल ने कहा कि वो गरीब,शोषित और पिछड़े तबके की आवाज बनकर हमेशा सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ते हैं। उन्होंने कहा सरकार को जल्द से जल्द पुलिस उप निरीक्षक भर्ती रद्द करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग का पुनर्गठन करना चाहिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here