सांसद ने किया योग गुरुओं का सम्मान

0
313
MP honored yoga gurus
MP honored yoga gurus

जयपुर। राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा परिसर में शिव शक्ति योग ग्रुप द्वारा आयोजित योग गुरु सम्मान 2024 में मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा व विशिष्ट अतिथि राधेश्याम उपाध्याय ने जयपुर के जाने-माने योग गुरुओं एवं योगाचार्यों यथा शिव शक्ति योग ग्रुप के योगाचार्य रूपनारायण जदिया, राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा गौशाला के डॉक्टर भानु प्रकाश शर्मा, योगा पीस के योगाचार्य ढाकाराम सपोटरा, क्रिड़ा भारती के प्रदेश संयोजक योगाचार्य मेघ सिंह चौहान एवं जयपुर प्रांत योग प्रमुख सत्यपाल सिंह, योग साधना आश्रम से योगिनी पुष्प लता गर्ग एवं सरोज शर्मा, जयपुर योग महोत्सव 2024 के संयोजक योगाचार्य योगी मनीष विजयवर्गीय (संस्थापक, सर्वमंगलाए सनातन धर्म फाउंडेशन), कायाकल्प स्वास्थ्य संस्था से योगिनी संतोष शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय से अनिता डंगवाल, प्राकृतिक चिकित्सालय के योगाचार्य दिलीप सारण, शिव शक्ति योगा ग्रुप से रेनू और प्रीति गुप्ता तथा योगाचार्य राकेश मीणा आदि को योग गुरु 2024 प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सार्वजनिक अभिनंदन एवं सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर के घर-घर योग पहुंचने के लिए योगाचार्य लगातार मेहनत कर रहे हैं इस कार्य को घर-घर पहुंचाने में सरकार भी ऐसा संभव मदद करेगी। योगाचार्य ढाकाराम ने कहा कि योग सुख, शांति एवं आनंद का द्वार है योगाचार्य मेघ सिंह चौहान ने कहा कि भारत ने ही विश्व एक परिवार की अवधारणा संसार को दी है और इसी से हम विश्व गुरु बनेंगे, योगाचार्य योगी मनीष विजयवर्गीय ने कहा कि जयपुर के घर-घर में योग पहुंचा योग नगरी बनाने के लिए हम जयपुर के समस्त योग गुरु योग आचार्य एवं प्रशिक्षकों से समन्वय कर 365 दिन योग पर कार्य योजना बना प्रयास कर रहे हैं।

इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम स्वयं के लिए एवं समाज के लिए योग है इसके लिए हम सभी नियमित योगाभ्यास, प्राणायाम एवं ध्यान योग के साथ-साथ पूरे दिन हंसते मुस्कुराते कर्म योग करें। आयोजकों द्वारा विशेष अतिथि राधेश्याम उपाध्याय को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया। राजस्थान गौ सेवा संघ के अध्यक्ष पवन कुमार जैन ने गौ सेवा संघ की गतिविधियों से अवगत कराकर समापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here