जयपुर। मध्यप्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने मंगलवार को अपने जयपुर प्रवास के दौरान शहर के ऐतिहासिक धरोहर स्थलों हवामहल और जंतर मंतर स्मारक का भ्रमण किया। उन्होंने जयपुर की स्थापत्य कला, संस्कृति और विरासत की सराहना करते हुए कहा कि “जयपुर वाकई में गुलाबी नगरी है, जिसकी सुंदरता और शिल्पकला अद्वितीय है।”
भ्रमण के दौरान राज्य मंत्री अहिरवार ने जंतर मंतर के खगोल यंत्रों का निरीक्षण किया और हवामहल में सवाई प्रताप सिंह की प्रतिमा व हवामहल का थ्रीडी मॉडल भी देखा। उन्होंने कहा कि जयपुर की ऐतिहासिक इमारतें न केवल भारत की समृद्ध विरासत का प्रतीक हैं, बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
उन्होंने बताया कि वे खाटू श्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे, और रास्ते में हवा महल की सुंदरता के बारे में सुनकर विशेष रूप से यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि जयपुर का हर कोना कला, संस्कृति और स्थापत्य की उत्कृष्टता को दर्शाता है।
इस अवसर पर उनके साथ स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने जयपुर के नागरिकों और प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह शहर की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित रखा गया है, वह अन्य शहरों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।




















