जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की अलवर प्रथम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नगर पालिका राजगढ जिला अलवर के राजस्व—भूमि शाखा प्रभारी (सहायक कर्मचारी) रामहेत बैरवा को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की अलवर को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी धर्मपत्नी के नाम से रेबारपुरा मोहल्ले धोला खोजा की कोठी राजगढ़ में वर्ष 2020 में रजिस्ट्री से 242 वर्ग गज प्लाट खरीदा था। करीब एक माह पूर्व उक्त प्लॉट का पट्टा बनवाने के लिये उसने नगर पालिका राजगढ़ में फाइल लगाई थी।
नगर पालिका द्वारा उक्त पट्टे के क्रम में 75 हजार 978 रुपये पट्टा राशि जमा कराने पर भी उसका पट्टा नहीं बनाने पर वह नगर पालिका से संबंधित बाबू रामहेत से मिला और उसकी पत्नी के नाम पट्टा जारी करने के संदर्भ में बातचीत की तो बाबू रामहेत ने पट्टा जारी करने के लिये 10 हजार रुपये तथा उसकी पत्नी के दुसरे प्लॉट के कन्वर्जन के आदेश जारी करने के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
जिस पर बाबू रामहेत द्वारा 3 हजार रुपये 10 अक्टूबर को रिश्वत के मांगकर प्राप्त किये गये। जिस पर शिकायत का सत्यापन करवाये जाने पर बाबू रामहेत द्वारा परिवादी के एक प्लाट का पट्टा जारी करने के लिए 10 हजार रुपये तथा दूसरे प्लॉट के कन्वर्जन के आदेश जारी करने के लिए 2 हजार रुपये की शेष राशि कुल 12 हजार रुपये रिश्वत के मांग करना स्पष्ट रूप से पाया गया।
जिस पर एसीबी अलवर प्रथम के प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएलओ महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए राजस्व—भूमि शाखा प्रभारी (सहायक कर्मचारी) रामहेत बैरवा को 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।