नगर निगम ग्रेटर ने स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन

0
31
Municipal Corporation Greater organised public awareness activities for cleanliness and waste management
Municipal Corporation Greater organised public awareness activities for cleanliness and waste management

जयपुर। स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत नगर निगम ग्रेटर द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियों का व्यापक रूप से आयोजन किया जाएगा। आगामी माह में स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन गतिविधियों का उद्देश्य शहरवासियों को स्वच्छता के महत्व और अपशिष्ट प्रबंधन की वैज्ञानिक पद्धत्तियों से अवगत कराना है।

अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार ने बताया कि निर्धारित कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक ज़ोन एवं वार्ड स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इनमें स्वच्छता जागरूकता रैलियाँ, सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाएँ एवं प्रतियोगिताएँ शामिल होंगी।
अतिरिक्त आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करें और रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करायें।

साप्ताहिक आई.ई.सी. प्लान के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियां

आई.ई.सी. प्लान के अंतर्गत 01-10 सितंबर तक प्लास्टिक फ्री मार्केट, प्लास्टिक पर चालानी कार्यवाही; 11-30 सितंबर तक सी एंड डी वेस्ट कलेक्शन अभियान, सी एंड डी क्यू आर कोड जागरूकता; 11-31 सितंबर तक होम कंपोस्टिंग प्रशिक्षण अभियान; 01-10 अक्टूबर तक आरआरआर सेंटर ड्राइव; 10-20 अक्टूबर तक सफाई मित्र क्षमतावर्धन कार्यशाला; 21-31 अक्टूबर तक दीपावली विशेष सफाई सप्ताह; 01-10 नवंबर तक बीडब्ल्यूजी बैठक, सर्वे व कचरा अनुशासन, स्वच्छ स्कूल; 11-20 नवंबर तक विशेष स्थानों पर सफाई अभियान, सार्वजनिक, सामुदायिक स्थान नाला/नदी सफाई, 21-31 नवंबर तक जागरूकता अभियान, स्वच्छ शौचालय जैसी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here