चित्रकूट कॉलोनी जैन मंदिर में मुनिश्री का हुआ भव्य मंगल प्रवेश

0
196
Munishri's grand Mangal Pravesh took place in Chitrakoot Colony Jain temple
Munishri's grand Mangal Pravesh took place in Chitrakoot Colony Jain temple

जयपुर। सांगानेर थाना सर्किल स्थित चित्रकूट कॉलोनी के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर में रविवार सुबह आचार्य विशुद्ध सागर महाराज के सुयोग्य शिष्य परम पूज्य मुनि समत्व सागर महाराज, मुनि शील सागर महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इससे पूर्व मुनि संघ कीर्तिनगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से मंगल विहार होकर टोंक रोड पर सूर्य नगर स्थित ऋषभ मार्ग पर कोटखावदा हाऊस, रेवड़ी वालों का चैत्यालय के दर्शन करते हुए हनुमान ट्यूब वैल सांगानेर एयरपोर्ट फ्लाई ओवर के पास पहुचे। जहा चित्रकूट जैन समाज ने भव्य अगवानी की।

हनुमान ट्यूब वैल से बैण्ड बाजों के साथ विशाल जुलूस के रूप मंदिर जी में मंगल प्रवेश किया । रास्ते में विभिन्न स्वागत द्वारों पर श्रद्धालुओं ने महाराज का पाद प्रक्षालन किया । मंदिर समिति अध्यक्ष केवल चंद गंगवाल व मंत्री अनिल जैन काशीपुरा ने बताया कि मंदिर पहुँचने पर प्रबंधकारिणी समिति की ओर से पाद पक्षालन एवं मंगल आरती की गई।मंदिर दर्शन के बाद मुनि श्री ने धर्म सभा को संबोधित किया ।

धर्म सभा में मुनि समत्व सागर ने कहाँ कि कल्प द्रम विधान का जैन धर्म में विशेष महत्तम है जो कल्पवृक्ष के समान सभी इच्छाओं को पूर्ण करने में सक्षम है । उन्होंने यह भी कहा कि भगवान जिनेंद्र का दर्शन और समोशरण में स्थान वही व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जो पुण्य शाली होता है । आज चित्रकूट कॉलोनी के साथ जयपुर वासियो का सौभाग्य का उदय हुआ है जो भगवान का साक्षात समोवशरण चल कर चित्रकूट कॉलोनी में आया है। इसलिए सब इस अवसर का लाभ उठाकर भविष्य में साक्षात् समोवशरण में शामिल होने का पुण्य अर्जित करे।

समारोह संयोजक ओमप्रकाश कटारिया ने बताया कि सोमवार को जैन मंदिर से भव्य जुलूस निकाला जाएगा जिसमें श्रीजी पालकी में विराजमान होकर जुलूस के साथ चलेंगे। जुलूस में हाथी घोड़े बैंडबाजे के साथ स्त्री पुरुष गाते बजाते थाना सर्किल टोंक रोड गौशाला गायत्री नगर होते हुए कार्यक्रम स्थल कँवर का बाग राजगृही नगर में पहुँचेगा। जहां पर झंडारोहण के साथ विधान का शुभारंभ होगा । इससे पूर्व प्रात: सवा 7 बजे समाजश्रेष्ठी कैलाश चन्द – राजेश सोगानी चनानी वाले द्वारा धर्मार्थ औषधालय का लोकार्पण किया जाएगा।

प्रचार संयोजक एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन ने बताया कि मुनि द्वय के सानिध्य में सोमवार 18 नवम्बर से आठ दिवसीय कल्पद्रुम महामंडल विधान एवम विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कंवर का बाग मिया बजाज की गली, चौधरी पट्रोल पंप के सामने, टोंक रोड सांगानेर पर आयोजित इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर 8 दिन तक प्रभू की आराधना करेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here