युवक की हत्या: परिजनों ने जताया दोस्तों पर हत्या शक

0
147

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रोड किनारे युवक का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था। युवक के परिजनों ने दोस्तों पर शक जताया है। वह दोस्तों के साथ पार्टी कर घर लौट रहा था।
पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि सांगानेर के सायपुरा निवासी रणजीत चौधरी (25) की हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है कि वह वैशाली नगर स्थित एक प्राइवेट बैंक में रणजीत होम लोन का काम करता था। छह नवंबर को शाम को वह नेवटा स्थित एक होटल में पार्टी करने गया था। रात को रणजीत लहूलुहान हालत में रिंग रोड पर सीतापुरा टोल के पास रोड किनारे पड़ा था।

वहां से गुजर रहे परिचित ने परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर लहूलुहान हालत में रणजीत मिला। उससे कुछ ही दूरी पर बाइक खड़ी थी। गंभीर हालत में रणजीत को महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने रणजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं थाने में मृतक के भाई गोपाल लाल ने दोस्तों पर शक जाहिर कर हत्या का मामला दर्ज करवाया है कि सीतापुरा टोल के पास सर्विस रोड पर तीनों दोस्तों ने रणजीत की हत्या की। लहूलुहान हालत में सर्विस लाइन पर रणजीत का शव छोड़कर तीनों दोस्त फरार हो गए।

इधर पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक से घर लौटते समय रास्ते में रणजीत शौच के लिए रुका था। उसके दोस्त ने आगे कट पर रुक कर इंतजार करने को कहा। बाइक लेकर सभी दोस्त खड़े थे। उनके साथ वहां मौजूद लड़का रोड पर घूम रहा था। बाइक लेकर तेजी से वहां आए रणजीत ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से उस लडके का पैर टूट गया और रणजीत भी रोड पर गिरकर लहूलुहान हो गया। लहूलुहान हालत में पड़े रणजीत को देखकर राहगीरों ने देखकर मृत बताया। रणजीत के मरने का पता चलने पर वहां मौजूद दोस्त भाग गए। पुलिस हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here