जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने डीएसटी पश्चिम की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की सोने की चैन व वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने लूट के मामले में एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा थाना पुलिस ने डीएसटी पश्चिम की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शातिर चेन स्नैचर विक्की बागरिया उर्फ राजू (20) फागी निवासी समेत एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है। वहीं पुलिस ने आरोपित विक्की से लूट की सोने की चैन व मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित दहशत फैलाने के लिए मोटरसाइकिल में एक चाकू भी रखता था।
वारदात को अंजाम देते वक्त यदि कोई सामने आता तो चाकू दिखाकर फरार हो जाता था। बताया जा रहा है कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशे मे वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपित ने पूर्व विद्याधर नगर इलाके में भी चैन लूट का प्रयास किया था। आरोपित के खिलाफ मुहाना व चौमू थाने में भी आपराधिक मामले दर्ज है। जिसमें वो वांछित चल रहा था।