नशा मुक्त भारत अभियान के तहत म्यूजिक इवेंट एवं जागरूकता संध्या का हुआ आयोजन

0
249
Music event and awareness evening organized under drug -free India campaign
Music event and awareness evening organized under drug -free India campaign

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को म्यूजिकल इवेंट एवं जागरूकता संध्या का आयोजन किया गया। प्रताप नगर के महाराणा प्रताप सर्किल पर आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत आईएएस, सूचना आयुक्त महेंद्र कुमार पारख, निदेशक, जनगणना कार्यक्रम विष्णु चरण मलिक, निदेशक मत्स्य विभाग संचिता विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक बचनेश कुमार अग्रवाल, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अरविंद कुमार, अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग केशर लाल मीणा,अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रीना शर्मा, सेवानिवृत आईएएस श्याम सिंह पुरोहित ने शिरकत की। कार्यक्रम में अधिकारियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। सभी ने अपनी प्रस्तुति देकर समाज को नशामुक्त बनाने के लिए संदेश को जन जन तक पहुचाने के लिए सहयोग दिया एवं नशामुक्ति की शपथ भी दिलवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here