श्री श्याम कीर्तन मंडल के तत्वावधान में चमत्कारेश्वर मंदिर में नानी बाई को मायरो कथा का आयोजन

0
162

जयपुर। श्री श्याम कीर्तन मंडल के तत्वावधान में झोटवाड़ा रोड पर दूध मंडी स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा कथा के दूसरे दिन मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में कथा का श्रवण करने श्रद्धालु पहुंचे । कथा के दूसरे दिन व्यासपीठ से उमेश व्यास महाराज ने कथा का श्रवण करते हुए कहा कि जो भगवान पर पूरी तरह आश्रित रहता है भगवान उसका योगक्षेम वहन करते हैं।

नरसी भक्त जब बेटी के ससुराल रवाना हुए तो पुरानी बैलगाड़ी खराब हो गई, तब भगवान स्वयं खाती बनकर आए और गाड़ी की मरम्मत की। ऐसा एक बार नहीं बार हुआ जब भगवान अपने भक्त को मुसीबत से निकालने के लिए स्वयं दौड़ आए। भक्त को भगवान पर विश्वास और श्रद्धा होनी चाहिए। दढ़़ विश्वास और सच्ची श्रद्धा चमत्कार करती है। एक अन्य प्रसंग में उन्होंने कहा कि बेटी दो कुलों का उद्धार करती है। बेटियों के जन्म पर जमकर खुशी मनानी चाहिए और भ्रूण हत्या से बचना चाहिए , हत्या महापाप है। कथा शुक्रवार को भी दोपहर एक से शाम पांच बजे तक होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here