नाहरगढ़ रन: दौड़ नहीं, जयपुर की ऊर्जा और एकता का उत्सव

0
261
Nahargarh Run: Not a race, but a celebration of Jaipur's energy and unity
Nahargarh Run: Not a race, but a celebration of Jaipur's energy and unity

जयपुर। रविवार की सुबह गुलाबी नगरी जयपुर एक नई ऊर्जा के साथ जागी, जब जयपुर रनर्स क्लब द्वारा आयोजित नाहरगढ़ रन में शहरभर से सैकड़ों धावकों ने भाग लिया। यह दौड़ सिर्फ एक फिटनेस इवेंट नहीं, बल्कि एक सामूहिक प्रेरणा थी जो स्वास्थ्य, अनुशासन और समुदाय की भावना को समर्पित थी।

इस आयोजन की शुरुआत जलमहल के सामने स्थित प्रसिद्ध ब्राउन शुगर कैफे से हुई। धावकों ने 5 किमी व 10 किमी की दूरी तय करते हुए जयगढ़ किले तक का सफर पूरा किया। इस आयोजन के मुख्य संयोजक ऋषभ दुग्गर तथा सचिन भाटिया रहे, जिन्होंने पूरी टीम के साथ मिलकर इस रन को सफल बनाया। रन के उपरांत सभी धावकों को ब्राउन शुगर कैफे द्वारा रिफ्रेशमेंट प्रदान किया गया।

जयपुर रनर्स क्लब के को-फाउंडर तथा आईआईईएमआर के निदेशक मुकेश मिश्रा और सह-संस्थापक रवि गोयनका ने कहा कि, नाहरगढ़ रन केवल एक दौड़ नहीं है, यह एक स्वस्थ जीवनशैली की ओर जागरूकता का संदेश है। जब हम समुदाय के रूप में एक साथ दौड़ते हैं, तो न सिर्फ शरीर मजबूत होता है, बल्कि समाज भी सशक्त बनता है। हर उम्र के धावकों की भागीदारी यह दर्शाती है कि जयपुर आज एक फिटनेस-प्रेरित शहर बन चुका है। हम सभी प्रतिभागियों, वालंटियर्स और सहयोगियों के आभारी हैं जिन्होंने इसे यादगार बनाया।

इस अवसर पर जयपुर रनर्स क्लब के अध्यक्ष प्रवीण तिजारिया, को-फाउंडर मुकेश मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, सचिव निपुण वाधवा, कोषाध्यक्ष आस्था पारीक तथा क्लब के सह-संस्थापक रवि गोयनका ने उपस्थिति दर्ज करवाई और धावकों का उत्साहवर्धन किया। कोच श्याम के प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में धावकों ने बेहतर प्रदर्शन किया और रनिंग को तकनीकी रूप से भी समझा।

इस आयोजन में स्वयंसेवकों के रूप में अंकित गुप्ता, दिनेश भावनानी, कमल काटा, रचना विजय, उमेश सैनी, परवीन मक्कर और भावना पारीक आदि ने अपना योगदान दिया। जयपुर रनर्स क्लब द्वारा नाहरगढ़ रन का यह आयोजन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम रहा, बल्कि यह शहर में एकजुटता, स्वास्थ्य और प्रकृति प्रेम की मिसाल भी बन गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here