नंद बाबा रा लाडला होरी का रसिया सांवरा, थांरो गोपी रूप बणास्यां आवरे आव‌रे

0
2150

जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा आयोजित विभिन्न देवालयों के फागोत्सव के क्रम में आज युगल कुटीर जयलाल मुंशी का रास्ता चांदपोल बाजार में श्री प्रेमभाया सरकार के फागोत्सव मनाया गया जिसमें श्री प्रेमभाया सरकार के गुलालमय गजरों का श्रृंगार किया गया। गणेश वंदना दीपक शर्मा ने रिद्धि सिद्धि लेकर साथ गणपति बेग पधारो जी, दीन हीन और मलीन जनों के कारज सारो जी….. हरिमोहन‌ गोयल ने ऐ श्याम फागुन आया, लाया संदेशा पवन, भुवन में रंग छाया …… लोकेश सैनी ने नंद बाबा रा लाडला होरी का रसिया सांवरा थांरो गोपी रूप बणास्यां आवरे आवरे…… के साथ अन्य भक्तों ने हाजरी लगाई। इस अवसर पर भव्य फूलों की होली खेली गई।

समिति के अध्यक्ष विजय किशोर शर्मा ने बताया कि फागोत्सव के क्रम में दिनांक 25.2.24 रविवार को मन्दिर श्री प्रेमभाया सरकार, हरियुगल विहार, चंदलाई, शिवदासपुरा, टोंक रोड ,जयपुर में सांय 4 बजे से 8.00 बजे तक फागोत्सव मनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here