जयपुर। श्री राधा दामोदर जी मन्दिर पीतल फैक्ट्री, हाथी बाबू का मार्ग मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन नंद उत्सव मनाया गया भगवान की आकर्षक फूल बंगला झांकी से जाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई श्याम सेवा समिति के द्वारा विशाल भजन संध्या में बधाई गान उछाल का आयोजन हुआ।
भक्तों ने ठाकुर जी के समक्ष नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों के साथ नाच कर अपनी हाजिरी लगाई। मंदिर ट्रस्ट के मंत्री नवल किशोर झालानी, कुंज बिहारी झालानी, ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्यों और सेवकों के द्वारा सामूहिक रूप से जन्माष्टमी महोत्सव संपन्न हुआ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की ।