बद्रीनाथ मंदिर में भागवत कथा के अंतर्गत मनाया गया नंदोत्सव, भक्ति और उल्लास से गूंजा मंदिर परिसर

0
176
Nandotsav was celebrated in Badrinath temple under Bhagwat Katha
Nandotsav was celebrated in Badrinath temple under Bhagwat Katha

जयपुर। श्री गोविंद धाम की कृपा और बद्रीनाथ जी मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में चल रही भागवत कथा के अंतर्गत शनिवार को भव्य नंदोत्सव का आयोजन हुआ। व्यास पीठ पर कथा वाचक डॉ. प्रशांत शर्मा ने कथा के प्रसंग में राम जन्म और कृष्ण जन्म का मनोहारी वर्णन किया। नंदोत्सव के अवसर पर भक्तों ने भक्ति नृत्य किया और टॉफी, खिलौने, सूखे मेवे व कपड़ों की जमकर उछाल हुई।

विशेष आकर्षण रहा श्रीकृष्ण बाल स्वरूप एवं गौ माता के बछड़े का जन्मोत्सव, जिसकी पूजा-अर्चना और आरती संत-महंतों द्वारा की गई। कथा का आयोजन श्राद्ध पक्ष में पितृ शांति और गौ सेवा के संकल्प के साथ किया जा रहा है।

इस अवसर पर महंत रामरज दास, महंत विजय शंकर, सुदर्शनाचार्य जी, राज कुमार चतुर्वेदी सहित अनेक संत-महंत उपस्थित रहे। सभी को शाल और प्रसाद भेंट कर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here