जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी के सत्संग हॉल में तीन से पांच जनवरी तक मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में नानी बाई रो कथा का आयोजन किया जाएगा। व्यासपीठ से कोलकाता के श्रीनिवास शर्मा 12 से 4: 30 बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने पोस्टर का विमोचन किया।
आयोजन से जुड़े गिर्राज गढ़वाल ने बताया कि अशोक गढ़वाल, जितेंद्र गढ़वाल, , मदन मोहन सैनी, श्रवण चौहान, मोहनलाल सैनी, सागर मावर, रामकिशन सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे। नानी बाई का मायरा के दौरान भगवान राधा कृष्ण का विशेष दरबार सजाया जाएगा। कोलकाता के कलाकार कथा के दौरान झांकियां सजाएंगे।