नानी बाई का मायरा कलश यात्रा से शुरू

0
22

जयपुर। पंचायत समिति सांगानेर के पंवालिया गांव में शनिवार को नानी बाई का मायरा धार्मिक आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ शुरू हुआ। आयोजन का शुभारंभ सैकड़ों महिलाओं की ओर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुआ। पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में सजी महिलाएं सिर पर कलश धारण कर ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और भक्ति गीतों के साथ गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरीं। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जयकारों से पूरा गांव भक्तिमय हो उठा।

कार्यक्रम संयोजक सुजा राम गाड़ोदिया और ग्राम पंचायत प्रशासक रामराज चौधरी ने बताया कि यह आयोजन 17 से 19 जनवरी तक चलेगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम में कथा वाचन, भजन-कीर्तन, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

पहले दिन कथावाचक साध्वी सुभद्रा ने नानी बाई का मायरा प्रसंग सुनाते हुए श्रीकृष्ण भक्ति से जुड़े प्रेरक प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा के दौरान श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आए।
कथा स्थल पर महिलाओं सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन समिति की ओर से पेयजल और बैठने की समुचित व्यवस्थाएं की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here