जयपुर। श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय जयपुर में राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान रामगोपाल सुथार ने पुलिस महानिदेशक शर्मा को गुलदस्ता भेंट किया व शुभकामनाएं दी और उनके कार्यकाल की सराहना की।
भेंट के अवसर पर समाजसेवी पन्नालाल नागल ने डीजीपी शर्मा को उनके बीकानेर कार्यकाल की याद दिलाते हुए आग्रह किया कि वे शीघ्र बीकानेर यात्रा का कार्यक्रम बनाएं। जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिल सके। इस संवादात्मक बैठक में बीकानेर के समाजसेवी भरत सुथार, जितेंद्र नागल, मुकेश खाती सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने डीजीपी को बीकानेर आने का निमंत्रण दिया और क्षेत्रीय सामाजिक एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश में कौशल विकास, पुलिस-सामाजिक समन्वय और क्षेत्रीय विकास जैसे विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ।