23 सितम्बर को आयोजित होगा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह

0
282

जयपुर । राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन दिनांक 23 सितम्बर 2025 प्रातः 11 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा। आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सैनी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख शासन सचिव आयुष सुबीर कुमार करेंगे। शासन उप सचिव आयुष इन्द्रजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कृष्ण खांडल एवं प्रो. कमलेश कुमार शर्मा रहेंगे।

उन्होंने बताया कि समारोह की सफल क्रियान्विति के लिए 21 सितम्बर आयुष भवन, प्रताप नगर, जयपुर में बैठक का आयोजन होगा। बैठक में विभिन्न समितियों का गठन कर उनकी जिम्मेदारियों एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. आनंद शर्मा, अतिरिक्त निदेशक जयपुर संभाग डॉ. बत्ती लाल बैरवा, पादप मंडल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रमेश गुप्ता, आयुष मिशन के परियोजना निदेशक डॉ. दिनेश शर्मा, उपनिदेशक डॉ. सत्यनारायण शर्मा, डॉ. घनश्याम मीना, डॉ. पी.एल. मीणा, सहायक औषधि नियंत्रक डॉ. समय सिंह मीणा, राजस्थान नर्सिंग परिषद के रजिस्ट्रार डॉ. मुख्तयार सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश बैरवा ,सहायक निदेशक डॉ. अंशुमान, डॉ. प्रकाश मीणा सहित विभाग के अधिकारी व समितियों के प्रभारी उपस्थित रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here