जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान द्वारा देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में आमजन का बड़ी संख्या में प्रकृति परीक्षण किया जा रहा है। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों ने देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत दीपशिखा कॉलेज ग्रुप रीजनल टेक्निकल कॉलेज सीतापुरा वेदांत महाविद्यालय के साथ विभिन्न सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थानों में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से डॉ राकेश नागर, डॉ. रितेश रामनानी, डॉ. सुभाष यादव, डॉ. प्रियका एवं चिकित्सकों की टीम द्वारा कॉलेज स्टॉफ, छात्रों और स्थानीय नागरिकों का प्रकृति परीक्षण (हैल्थ चेक अप) व दवा वितरण का कार्य किया। संस्था के सचिव एवं निदेशक ने विद्यार्थियों के प्रकृति परीक्षण के लिए राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।