राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का स्थापना दिवस 29 अक्टूबर को

0
45

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर 29 अक्टूबर को बीकानेर मुख्यालय पर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बताया कि 2018 में स्थापित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 7 वर्षों का यह सफर जनता को समर्पित रहा और आगे भी जनता के हितों के लिए हम लड़ते रहेंगे। बेनीवाल ने कहा कि इस महारैली में प्रदेश भर से लोग आयेंगे और यह आयोजन इतना भव्य होगा कि पूरे देश में एक संदेश जाएगा।

पार्टी के कार्यकर्ता बीकानेर में सभा स्थल पर तैयारियों को लेकर जुटे हुए है वहीं बेनीवाल ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में बुधवार को बीकानेर पहुंचने का आह्वान किया है।

सात संकल्पों के साथ आगाज होगा आगे का सफर

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पार्टी के सातवें स्थापना दिवस पर सात संकल्पों के साथ आगे के सफर का आगाज होगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश की पहली रजिस्टर्ड और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त पार्टी है और हमेशा जनहित के लिए लड़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here