राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा

0
336

जयपुर। आगामी 10 अगस्त को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 1-5 वर्ष तक के बच्चों और 6-19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा (एलबेंडाजोल) खिलाई जाएगी। इसके अलावा गैर पंजीकृत (आंगनबाड़ी) और स्कूल ना जाने वाले बच्चों को भी ये दवाई आंगनबाड़ी पर खिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृृमि मुक्ति दिवस एक राष्ट्रव्यापी आगंनवाड़ी तथा स्कूल आधारित कृमि मुक्ति कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कृमि मुक्त बनाकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास को प्राकृतिक रूप से प्रोत्साहन देना है। “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस” पर 1-5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों और 6-19 वर्ष तक की उम्र के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा (एलबेंडाजोल) खिलाई जाएगी।

उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, परिवार कल्याण डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि बच्चों में पेट के कीड़ों से दस्त, पेट में दर्द , खून की कमी, कुपोषण, वजन में कमी और दिमागी कीड़ा जैसी बीमारियों से दूर रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी एवं निजी विद्यालयों, मदरसों और तकनीकी संस्थानों में बच्चों, किशोर-किशोरियों को अल्बेंडा जोल कृमि नाशक दवा खिलाई जाएगी। कृमि नियंत्रण से बच्चों में खून की कमी में सुधार आता है, साथ ही बच्चों का पोषण स्तर बेहतर होता है। दवा से वंचित बच्चों, किशोर – किशोरियों को आगामी 17 अगस्त को माॅप-अप दिवस आयोजित कर दवा खिलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here