जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से प्रवर्तित संगठन इस्पेक के राष्ट्रीय प्रभारी प्यारे लाल शर्मा ने गुरुवार को जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की और उन्हें इस्पेक की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। संन्यास आश्रम के प्रमुख जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरिजी महाराज राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित सप्तम दीक्षान्त समारोह में भाग लेने जयपुर आए थे।
प्यारे लाल शर्मा और उनकी धर्मपत्नी पूजा शर्मा ने जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज को इस्पेक की ओर से भगवान परशुराम पर लिखित पुस्तक की प्रति और मूर्ति भेंट की।