जयपुर। राजधानी जयपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज राष्ट्रीय एकात्मता शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। भारत-भारती संस्था की ओर से आयोजित यह शोभायात्रा दोपहर 1:30 बजे अल्बर्ट हॉल से शुरू होगी।
संस्था के अध्यक्ष डॉ. कैलाश मोंढे ने बताया कि इस शोभायात्रा का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और विविधता का संदेश प्रसारित करना है। शोभायात्रा में सरदार पटेल द्वारा रियासतों के एकीकरण, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई होल्कर और शिवाजी महाराज जैसे ऐतिहासिक दृश्यों को प्रदर्शित किया जाएगा।
इसमें हाथी, घोड़े, ऊंट-गाड़ियां, नगाड़े और देशभक्ति की धुनें शामिल होंगी। आयोजकों का दावा है कि जयपुर में पहली बार कर्तव्य पथ जैसी भव्यता देखने को मिलेगी। शोभायात्रा के विशेष आकर्षणों में 21 फीट ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की झांकी शामिल होगी। इसके अतिरिक्त, मोती डूंगरी गणेश जी, गोविंद देवजी, रामलला, स्वर्ण मंदिर और सोमनाथ मंदिर की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
भारत भारती राजस्थान के महानगर सम्पर्क प्रमुख धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में देश के 25 राज्यों के प्रतिनिधि अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद, संस्था जयपुर से ‘राष्ट्रीय एकात्मता अभियान’ की शुरुआत करेगी, जिसे आगे देश के 150 शहरों में आयोजित किया जाएगा।



