नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया का हुआ भव्य आयोजन

0
1771

जयपुर। राजधानी जयपुर में एम एम टी मॉडल की ओर से एवं आलमीन स्टूडियो के सहयोग से नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2025 का आयोजन दिल्ली रोड कूकस स्थित महाराणा पैलेस में किया गया। ब्यूटी पेजेंट थीम पर आयोजित हुए इस फैशन इवेंट में मिस एवं मिसेज कैटेगरी की फीमेल मॉडल्स ने अपने हुनर और स्टाइल से सबका दिल जीता।

आयोजक अशफाक शाह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था देशभर की युवा और विवाहित महिलाओं को एक ऐसा मंच देना जहाँ वे आत्मविश्वास, प्रतिभा और खूबसूरती के साथ अपनी पहचान बना सकें। इस पेजेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों जैसे बेंगलुरु, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, झांसी (उत्तर प्रदेश), जयपुर, भिवाड़ी, अजमेर और कोलकाता से मॉडल्स ने हिस्सा लिया और मंच पर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।

इस फैशन इवेंट में फैशन कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी रश्मि युकी द्वारा की गई वहीं प्रतिभागियों के ग्लैमरस लुक के लिए मेकअप का जिम्मा ला लाइमलाइट यूनिसेक्स सैलून की कोशिकी कुमार ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम की होस्ट खुशी सिंघल रहीं, जिन्होंने अपनी शानदार एंकरिंग से समा बांध दिया।

इस प्रतियोगिता के ज्यूरी पैनल में बरखा शाह, डॉ. कल्पना रावत और शहजाद अली मौजूद रहे, जिन्होंने निष्पक्षता के साथ प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में बतौर स्पेशल गेस्ट अमित सक्सेना, रूपेश जौहरी, हेमकांत सिंह और अंकित यादव ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here