जयपुर में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

0
47

जयपुर। एनएसएस फाउंडेशन डे के अवसर पर आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर अंतर-संस्थागत देशभक्ति एकल गीत प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। देशभर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने अपने मधुर स्वर और अद्भुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों में जहाँ एक ओर शहीदों के बलिदान का गौरव गान था, वहीं दूसरी ओर भारत की विविधता और एकता की झलक भी दिखाई दी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रतिभागियों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि “युवा पीढ़ी की यह उमंग और समर्पण देश की सच्ची शक्ति है। संगीत के माध्यम से व्यक्त हुई यह देशभक्ति की भावना हम सबको प्रेरित करती है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here