July 27, 2024, 7:01 am
spot_imgspot_img

नेशनल शारीरिक दिव्यांग टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप – 2023: प्रत्येक मैन ऑफ द मैच को ‘स्वयं’ दे रही 11000

जयपुर। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स के साझे में पिछले 9 दिनों से उदयपुर में चल रही तीसरी राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांग टी – 20 क्रिकेट चैंपियनशिप में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए । 24 टीमों के 60 लीग मुकाबले होने के बाद A,B,C ग्रुप की अविजित टीमें क्रमशः जम्मू,महाराष्ट्र,विदर्भ और एक हार के बाद B ग्रुप में शीर्ष मुंबई तथा तालिका में द्वितीय पायदान वाली A से पंजाब B से तमिलनाडु C से हिमाचल व D से गुजरात टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची ।

नियमानुसार दूसरी पारी में विभिन्न ग्राउंड पर जम्मू- गुजरात, मुंबई – हिमाचल, विदर्भ- पंजाब और तमिलनाडु- महाराष्ट्र के बीच मैच खेले गए। जिसमें सभी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू ने 217, मुंबई ने 108, पंजाब ने 189 और महाराष्ट्र ने 187 रन का प्रतिद्वंदी के लिए टार्गेट रखा। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि गुजरात 161 रन पर ऑल आउट हो गई , हिमाचल की टीम 69 रन पर सिमट गई । मात्रा तीन खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू सके।

तमिलनाडु की खराब शुरुआत हुई और मध्यक्रम ने लक्ष्य तक पहुंचाने का प्रयास भी किया परंतु 19 ओवर में 174 रन ही बना सकी और विदर्भ ने आखिरी ओवर तक शानदार खेल का परिचय देते हुए 5 विकेट से विजेता बनी।सेमीफाइनल में विदर्भ का मुंबई से मुकाबला होगा।
क्वार्टर विजेता जम्मू का महाराष्ट्र से मैच कल प्रात 9 बजे मैच होगा।

मैन ऑफ द मैच मीनू जिंदल द्वारा स्थापित चैरिटेबल ट्रस्ट ‘ स्वयं’ इस प्रतियोगिता में 67 मैन ऑफ द मैच कि सौजन्य कर्ता है। प्रत्येक मैन ऑफ द मैच को ₹11000 का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है। स्वयं की चेयरपर्सन-संस्थापक स्मीनू जिंदल ने बताया कि ‘स्वयं’ मानव जाति के हर वर्ग की सुगमतापूर्वक जीवन के लिए 23 वर्ष से सेवारत है।

इन दिव्यांग प्रतिभाओं के आयोजन को सुगम और आकर्षक बनाने के लिए ‘स्वयं’ ने अनुदान दिया है। उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन में सहयोग का भरोसा दिलाया है। मैन ऑफ मैच जम्मू के जफर भट,मुंबई के आकाश पाटिल, विदर्भ के लोकेश तथा महाराष्ट्र के रविंद्र को सीएम आईटी सेल मेंबर जगदीश अहीर, डीसीसीआई सचिव रवि चौहान, अजीज बोहरा, कुशनारायण नागदा ने ट्रॉफी और 11000 रुपए का अवार्ड भेंट किया। शनिवार को दोनों सेमीफाइनल फील्ड क्लब ग्राउंड में होंगे । फाइनल रविवार को इसी ग्राउंड में खेला जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles